सड़क हादसे में कम से कम दो की मौत, तीन अन्य घायल
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में राहतगढ़ मार्ग पर आज एक सड़क हादसे में कार सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-10 13:19 GMT
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में राहतगढ़ मार्ग पर आज एक सड़क हादसे में कार सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार व्यक्ति इंदौर से सागर की ओर जा रहे थे, तभी उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। घायलों को पास ही के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। कार सवार व्यक्ति सागर जिले के निवासी बताए गए हैं। इस संबंध में और विवरण की प्रतीक्षा है।