असलाह तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया आरोपी काफी समय से एनसीआर क्षेत्र में असलहे का कारोबार कर रहा था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-20 13:28 GMT
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया आरोपी काफी समय से एनसीआर क्षेत्र में असलहे का कारोबार कर रहा था।
असलाह तस्कर प्रेमपाल अलीगढ़ का रहने वाला है उसके पास से 6 सेमी ओटमेटेड पिस्टल बरामद किया गया है। सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी क्षेत्र और आसपास के जनपदों में बड़े धड़ल्ले से अवैध हथियार की सप्लाई की जा रही है।
जिसके बाद एसटीएफ सतर्क हो गया। शुक्रवार को एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर अन्तरराज्यीय असलाह तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।