सहायक सचिव शौचालय राशि में लापरवाही बरतने पर निलंबित
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पंचायत के सहायक सचिव को शौचालय राशि में भ्रष्टाचार और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-18 11:43 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पंचायत के सहायक सचिव को शौचालय राशि में भ्रष्टाचार और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया।
जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत पिछोर के देवगढ पंचायत के सहायक सचिव महिपाल सिंह चौहान के खिलाफ 29 शौचालयों के निर्माण की राशि गलत तरीके से निकाले जाने के बारे में सूचना मिली थी।
जांच में ये बात सही पाई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला पंचायत शिवपुरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने सहायक सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।