प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 39 करोड़ गरीबों को मिली मदद

कोविड-19 के दौर में केंद्र सरकार मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के बैंक खातों में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।;

Update: 2020-05-06 19:23 GMT

नई दिल्ली | कोविड-19 के दौर में केंद्र सरकार मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के बैंक खातों में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, पांच मई तक इस योजना के तहत 39 करोड़ से अधिक गरीबों को 34,800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। इसके अलावा इस योजना के तहत राशन वितरण का काम भी बड़े पैमाने पर जारी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने गरीब, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों तक मुफ्त में अनाज और धनराशि दोनों पहुंचाने का काम किया है। मंत्रालय के मुताबिक, इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही हैं। इस कार्यक्रम को त्वरित गति से निष्पादित किया जा रहा है, जिसमें संबंधित मंत्रालय, मंत्रिमंडल सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय समन्वय कर रहे हैं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 मार्च के बाद अब तक पीएम-किसान योजना के 9.06 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 18,134 करोड़ रुपये जमा करवाए जा चुके हैं।

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इसके आलावा 10,025 करोड़ रुपये 20 करोड़ महिलाओं के जन धन अकाउंट में पहले इंस्टालमेन्ट के रूप में ट्रासफर किए जा चुके हैं, जबकि गरीब कल्याण योजना के तहत 5.57 करोड़ महिलाओं के खाते में दूसरे इंस्टालमेंट के रूप में 2,785 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

इसी तरह 1405 करोड़ रुपये 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यागों के खातों में ट्रांसफर किए गए।

बयान के अनुसार, 2.20 करोड़ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में लगे कामगारों के खातों में 3592.57 करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही 67.65 लाख मैट्रिक टन अनाज राज्यों के द्वारा 30 अप्रैल तक उठाया जा चुका था। प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत 5.09 करोड़ गैस सिलिंडर बुक किए जा चुके हैं, जिनमें से 4.82 लाभार्थियों तक घरेलू गैस पहुंचाए भी जा चुके हैं।

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 26 मार्च को गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषण की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार गरीबों, मजदूरी करने वाली महिलाओं, महिलाओं, विधुर, शारीरिक रूप से विकलांग, एसएचजी, प्रवासी श्रमिक, गरीब लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News