Assembly Election Results: तृणमूल कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 294 में से 292 सीटों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-05-02 12:29 GMT
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 294 में से 292 सीटों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। जी हां तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से झटका लगता दिखाई दे रहा है।
जी हां अभी तक आए रुझानों की माने तों तृणमूल कांग्रेस को 191 सीटें मिलती दिख रही है जबकि बीजेपी 96 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
वहीं कांग्रेस गठबंधन के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही हैं। फिलहाल मतगणना जारी है।