चरवाहे की गला रेतकर हत्या कर बकरियां चुरा ले गए हत्यारे

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के बचई के जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करके उसकी सभी बकरियां हत्यारे चुरा कर ले गए;

Update: 2019-09-24 18:35 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के बचई के जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करके उसकी सभी बकरियां हत्यारे चुरा कर ले गए हैं।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पीएस बालरे ने कहा कि पुलिस थाना स्टेशन गंज के करैया गांव निवासी विशाल खान (65) कल अपनी बकरियों को चराने के लिए बचई के जंगल में गया था।

जब वह शाम के समय वापस घर नही आया, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में जंगल में गए, तो रात को घने जंगल में विशाल खान का शव पडा हुआ मिला। उसकी गर्दन पर घाव थे।

पुलिस अधिकारियों ने आज मौके का अवलोकन किया तो उसके गले में किसी धारदार हथियार से गला रेतना सामने आया। उसकी 19 बकरी और एक बकरा का भी कोई पता नही चला है।

इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बकरी चोर के बीच वाद विवाद होने पर यह घटना घटित हुई है। इस हत्या के संबंध में सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News