असम : अवैध रूप से सुपारी ला रहे 12 ट्रक जब्त

असम के वन अधिकारियों ने राज्य के दक्षिणी हिस्से के दीमा हसाओ जिले से अवैध रूप से म्यांमार की सुपारी ला रहे 12 ट्रकों को जब्त किया है;

Update: 2020-02-20 23:42 GMT

सिलचर। असम के वन अधिकारियों ने राज्य के दक्षिणी हिस्से के दीमा हसाओ जिले से अवैध रूप से म्यांमार की सुपारी ला रहे 12 ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों में 120 टन के करीब सुपारी है।

सुपारी का बाजार मूल्य 3.60 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार को स्थानीय लोगों की मदद से हाफलोंग के पास हरंगाजाओ और जटिंगा इलाके में ट्रकों को जब्त कर लिया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुपारी को म्यांमार से तस्करी के जरिए लाया गया है और फिर गैरकानूनी तरीके से भारत व विदेश के विभिन्न भागों में पहुंचाया जाता है।

गांव के लोगों ने मीडिया से कहा कि इस मिलीभगत में पुलिस अधिकारियों का एक तबका, राजनेता व व्यापारी शामिल हैं, जो म्यांमार की सुपारी का अवैध व्यापार कर रहे हैं।

वन विभाग के अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा, "म्यांमार की सुपारी, विभिन्न ड्रग्स, दूसरे निषिद्ध सामग्री म्यांमार से तस्करी कर मिजोरम व मणिपुर में लाई जा रही है और फिर असम के जरिए अवैध रूप से भारत और यहां तक कि विदेश के विभन्न भागों में भेजी रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News