1 अगस्त करेंगे असम का दौरा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को असम का दौरा कर राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-29 22:42 GMT
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को असम का दौरा कर राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को यह सूचना दी।
मोदी ने पहले ही राज्य में बाढ़ में डूबे मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की थी।