असम: घने जंगलों में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले और अरुणाचल प्रदेश के सीमा से लगे जागुन के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच कल देर रात मुठभेड हुई।;

Update: 2018-01-08 18:04 GMT

गुवाहाटी। पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले और अरुणाचल प्रदेश के सीमा से लगे जागुन के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच कल देर रात मुठभेड हुई।

यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार सेना की संयुक्त टीम एवं असम राइफल्स और एक उग्रवादियों के समूह के बीच कल देर रात मुठभेड हुई। मुठभेड़ को ध्यान में रखते हुए आज सुबह से इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर और ड्रोन की सेवा ली जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसी ने संदिग्ध उल्फा (आई) उग्रवादियों के समूह के प्रवेश की आशंका जतायी है।

 

Tags:    

Similar News