असम : चापोरी इलाके में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

 पूर्वी असम के माजुली द्वीप के सुदूर रेतीले क्षेत्र में आज एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया;

Update: 2018-02-15 16:44 GMT

गुवाहाटी। पूर्वी असम के माजुली द्वीप के सुदूर रेतीले क्षेत्र में आज एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, माजुली द्वीप से आधिकारिक सूत्रों ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज दोपहर बाद करीब एक बजे द्वीप के बरदुआ चापोरी इलाके में एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर को आग के शोलों से घिरते और जमीन पर गिरते देखा। हेलिकाॅप्टर और उसमें सवार यात्रियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

सूत्रों के अनुसार, जोरहाट स्थित वायु सेना अड्डे से एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है, जबकि माजुली जिला प्रशासन का पुलिस बचाव दल भी पैदल घटनास्थल की ओर बढ़ रहा है।

 

Tags:    

Similar News