एएसपी की मौत से आहत एटीएस के इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश साहनी की मौत से आहत होकर एटीएस में तैनात इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीजीपी को अपना इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2018-05-31 23:55 GMT

लखनऊ। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश साहनी की मौत से आहत होकर एटीएस में तैनात इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीजीपी को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पत्र में आईजी एटीएस असीम अरुण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले एएसपी द्वारा की गयी आत्महत्या और इसके बाद इंस्पेक्टर के इस्तीफे से एटीएस में हड़कंप मच गया है। 

यतींद्र शर्मा ने इससे संबंधित एक फेसबुक पोस्ट भी की है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "परम आदरणीय स्वर्गीय श्री राजेश साहनी सर की एटीएस में आत्महत्या से दुखी और पुलिस विभाग की कुव्यवस्था से व्यवस्थित होकर मैंने अपना त्यागपत्र डीजीपी यूपी महोदय को प्रेषित कर दिया है।" 

इंस्पेक्टर शर्मा ने डीआईजी को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने आईजी एटीएस असीम अरूण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर के पत्र से एटीएस की अंदरूनी कलह भी उजागर हुई है। इंस्पेक्टर ने असीम अरुण पर अधीनस्थों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने आईजी एटीएस पर जूनियर पुलिस अधिकारियों से धन उगाही का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर यतींद्र ने अपनी जान का खतरा भी जताया है। उन्होंने किसी भी अनहोनी के लिए आईजी एटीएस असीम अरुण को जिम्मेदार बताया है। राष्ट्रपति से वीरता मेडल पा चुके हैं यतींद्र शर्मा वर्ष 2001 बैच में भर्ती हुए हैं। 

Full View

 

Tags:    

Similar News