10 दिन के लिए एनआईए की न्यायिक हिरासत में आसिया अंदराबी

 कश्मीरी महिला अलगाववादी समूह 'दुख्तराने मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंदराबी और उनकी दो अन्य सहयोगियों को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है;

Update: 2018-07-06 17:43 GMT

नई दिल्ली।  कश्मीरी महिला अलगाववादी समूह 'दुख्तराने मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंदराबी और उनकी दो अन्य सहयोगियों को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्हें एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह के मामले के संबंध में एनआईए की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने एजेंसी को तीनों आरोपियों से 16 जुलाई तक पूछताछ करने की इजाजत दी।

पुलिस सूत्रों ने कहा, "अंदराबी और दो अन्य को एनआईए के अधिकारी श्रीनगर सेंट्रल जेल से श्रीनगर हवाईअड्डा ले गए और उसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी।"

Full View

Tags:    

Similar News