एशियन गेम्स (टेबल टेनिस): भारत की झोली में कांस्य पदक
भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरथ कमल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन आज सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक तक ही सीमित रह गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-29 17:37 GMT
जकार्ता। भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरथ कमल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन आज सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक तक ही सीमित रह गए।
मिश्रित युगल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया।