एशियन गेम्स (सेलिंग): हर्षिता ने जीता कांस्य पदक

भारतीय खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने 18वें एशियाई खेलों में 13वें दिन आज ओपन लासेर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता;

Update: 2018-08-31 16:18 GMT

जकार्ता। भारतीय खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने 18वें एशियाई खेलों में 13वें दिन आज ओपन लासेर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

हर्षिता ने इस स्पर्धा में कुल 62 अंक और 50 नेट अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

भारत की हर्षिता को पछाड़ते हुए मलेशिया को मोहम्मद फौजी कमान शाह ने स्वर्ण पदक पर और चीन के जियानशियोंग वांग ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
 

Tags:    

Similar News