अश्विन ने झटके 4 विकेट, भारत को 326 रन की बढ़त

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके;

Update: 2019-10-12 17:48 GMT

पुणे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 275 रन पर समेट कर 326 रन की भारी बढ़त हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त होते ही तीसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया। अब यह चौथे दिन की सुबह पता चलेगा कि भारत दक्षिण अफ्रीका से फॉलोआन कराता है या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया जबकि उसके निचले क्रम ने संघर्ष करने का माद्दा दिखाया।

10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 132 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाये जबकि तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 192 गेंदों की मैराथन पारी में छह चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये। केशव और फिलेंडर ने नौंवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारत के मेहमान टीम की पारी जल्द समेटने के इन्तजार को बढ़ाया।

अश्विन ने आखिरी दो विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को 275 पर निपटाया। अश्विन ने 284 ओवर में 69 रन पर चार विकेट लिए। अश्विन ने विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट की पहली पारी सात विकेट लेने सहित कुल आठ विकेट लिए थे।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 37 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद शमी ने 44 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 81 रन देकर एक विकेट लिया।

 

Full View

Tags:    

Similar News