अशोक गहलोत और कमलनाथ ने की सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश, फिर भी नहीं माने राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। ;
नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को अपने इस्तीफे पर अड़े पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की । लगभग 2 घंटे तक चली मुलाकात में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की । इसके बाद भी राहुल पार्टी की बागडोर संभाले रहने के लिए राजी नहीं हुए ।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राहुल को पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत करा दिया है । उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान परिस्थितियों पर खुलकर बात की हमने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है ।उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना. हमने अपनी बात दिल से कही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि राहुल गांधी उनकी बातों पर विचार करेंगे