अशोक चौधरी ने  12वीं परीक्षा के लीक हुये प्रश्न पत्र को फर्जी बताया

बिहार के मानव संसाधन विकास मंत्री अशोक चौधरी ने समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में बीएसईबी की आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लीक हुये प्रश्नपत्र को फर्जी बताया ।;

Update: 2017-02-14 15:30 GMT

पटना।  बिहार के मानव संसाधन विकास मंत्री अशोक चौधरी ने समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लीक हुये प्रश्नपत्र को फर्जी बताया और कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 चौधरी ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जीव विज्ञान विषय का पर्चा लीक होने की अफवाह उड़ी लेकिन यह प्रश्नपत्र फर्जी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और फर्जी प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के काशीपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर इंटरमीडिएट का फर्जी प्रश्नपत्र लीक हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने और उसकी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News