आशीष खेतान ने बताई 'आम आदमी पार्टी' से इस्तीफे की वजह

अपने इस्तीफे पर उठ रहे सवालों के बीच आज आशीष खेतान ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की मुख्य वजह को बताया है;

Update: 2018-08-23 13:39 GMT

नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उनके इस्तीफे पर उठ रहे सवालों के बीच आज उन्होनें फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की मुख्य वजह को बताया है। 

आपको बता दें कि खेतान ने बुधवार को ट्वीटर के जरिये अपने इस्तीफे की पुष्टि की थी और आज फेसबुक पोस्ट में उन्होनें कहा कि  "पिछले दो सालों से मैं इस असमंजस में था कि मुझे चुनावी राजनीति में रहना है या नहीं।  इस विषय में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सलाह मशविरे के बाद मैंने इस साल के शुरू में सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया था। "

Full View

खेतान ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी से उनके दूर होने को पार्टी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि आप से ही नहीं वह राजनीति से ही दूर हो चुके हैं।

आशीष खेतान ने पार्टी के अपने पूर्व सहयोगियों को भविष्य की शुभकामनायें दी। उन्होनें  कहा "मेरे मन में पार्टी के पूर्व सहयोगियों के प्रति सम्मान बरकरार रहेगा और भविष्य के उनके प्रयासों के लिए गुड लक।" 

Full View

 


 

Tags:    

Similar News