आसियान देशों ने भारत के रुख की सराहना की

थाईलैंड की राजधानी बैकॉक में चल रहे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में इसके सदस्य देशों के नेताओं ने इस क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाये रखने में भारत के योगदान की सराहना

Update: 2019-11-04 11:50 GMT

बैकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैकॉक में चल रहे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में इसके सदस्य देशों के नेताओं ने इस क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाये रखने में भारत के योगदान की सराहना की है।

विदेश मंत्रालय में पूर्वी देशों के मामलों की सचिव विजय ठाकुर सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि आसियान देशों के नेताओं ने भारत को दीर्घकालिक मित्र और गतिशील साझेदार बताया है और इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाये रखने में भारत के योगदान को सराहना की है।

उन्होंने कहा कि आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इसके सदस्य देशों के नेताओं ने आतंकवाद और दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिये आतंकवाद को खतरा बताया है। आसियान देशों के नेताओं ने कहा कि हम आतंकवाद को परास्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Full View

 

Tags:    

Similar News