नाबालिग से बलात्कार मामले में आसाराम दोषी करार
नाबालिग से बलात्कार मामले में आसाराम पर फैसला आ चुका है;
नई दिल्ली। नाबालिग से बलात्कार मामले में आसाराम पर फैसला आ चुका है। अदालत ने नाबालिग से रेप केस में आसाराम समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है।आसाराम के साथ-साथ शिल्पी और शरतचंद्र भी दोषी करार दिया गया है। शिवा और प्रकाश को अदालत ने बरी कर दिया है।
माना जा रहा है कि आज ही इनकी सजा का ऐलान भी किया जाएगा। जज अभी भी अदालत में मौजूद हैं।
Asaram and all other accused have been convicted by Jodhpur Scheduled Caste and Scheduled Tribe Court in a rape case pic.twitter.com/6eoSyIymiL
कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसाराम के अनुयायियों को खतरा मानते हुए पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू किया है और जोधपुर छावनी में तब्दील हो चुका है। फैसला सुनाये जाने से पहले केंद्र सरकार ने तीन राज्य (राजस्थान , गुजरात और हरियाणा) की पुलिस को अलर्ट पर रखा है।
ड्रोन से भी निरीक्षण किया जा रहा है। इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जोधपुर सेंट्रल जेल में ही कोर्ट बनाया गया था।
आसाराम के समर्थक यहां आ रहे हैं और पुलिस ने करीब सात समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है।