आसाराम पर थोड़ी ही देर में आएगा फैसला
राजस्थान के जोधपुर केंद्रीय कारागार में लगभग पौने पांच साल से बंद नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी कथावाचक आसाराम की सजा पर फैसला थोड़ी ही देर में आने वाला है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-25 10:40 GMT
नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर केंद्रीय कारागार में लगभग पौने पांच साल से बंद नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी कथावाचक आसाराम की सजा पर फैसला थोड़ी ही देर में आने वाला है। आसाराम 15 मिनट देर से कोर्ट पहुंचे।
आपको बता दें कि जोधपुर जेल में ही कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस केस पर सुनवाई की जा रही है। इस फैसले को लेकर कानून व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। वहीं आसाराम के समर्थक पूजा अर्चना कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसाराम आज सवेरे आम दिनों की अपेक्षा जल्दी उठे और रात भर बैचेनी में रहे। उनके चेहरे पर सजा का भय बना रहा। आसाराम आज सवेरे चार बजे उठे और आम दिनों की तरह उन्होंने आज किसी तरह का व्यायाम नही किया।