जेईई मेंस के नतीजे में छात्र अर्पित तिवारी ने टापर्स में बनाया स्थान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस.2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-03-10 09:22 GMT
दुर्ग। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस.2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें दुर्ग कसारीडीह निवासी छात्र अर्पित तिवारी ने 99.63 अंक हासिल कर प्रदेश के टापर्स में अपना स्थान बनाया है। उनकी इस उपलब्धि ने दुर्ग का नाम प्रदेश मेें रोशन किया है। शुरू से मेधावी छात्र रहे अर्पित तिवारी एमजीएम विद्यालय सेक्टर.6 भिलाई में कक्षा 12वीं के छात्र हैं।
10वीं की परीक्षा में भी उन्होंने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। छात्र अर्पित तिवारी अधिवक्ता ऋषिकांत तिवारी व श्वेता तिवारी के पुत्र हैं। कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी व शशिकांत तिवारी उनके बड़े पापा हैं। इस उपलब्धि पर छात्र अर्पित को बधाईयों का तांता लगा हुआ है।