अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, CBI मामले में 25 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के संयोजक कथित शराब नीति मामले में 25 जुलाई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में आज शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी;

Update: 2024-07-12 14:53 GMT

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के संयोजक कथित शराब नीति मामले में 25 जुलाई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में आज शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालाँकि, बाद में सीबीआई ने उस पर रोक लगाते हुए अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है।

बता दें, मुख्यमंत्री को ईडी ने धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया था। इसके बाद उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मामले में 20 जून को जमानत दी थी। हालांकि, ईडी ने अगले दिन दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए यह दलील दी थी कि केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का आदेश एकतरफा और सरासर गलत था। इसी बीच यह मामला सीबीआई ने अपने हाथो में लेते हुए केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था।

Full View

Tags:    

Similar News