अरुण शौरी का केंद्र पर हमला, मोदी को PM बनाना सबसे बड़ी भूल

नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरते आ रहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने मोदी सरकार को झूठा बताया । ;

Update: 2017-11-27 15:04 GMT

नई दिल्ली।  नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरते आ रहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने मोदी सरकार को झूठा बताया । 

 अरुण शौरी ने कहा कि मोदी सरकार की पहचान विकास नहीं उल्टा झूठ बन गई है और मैं कई उदाहरण दे सकता हूं कि जिसमें अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर सरकार ने सिर्फ मुद्रा योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा पेश किया है।लेकिन हमें इस पर आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि अब सब जान चुके हैं कि...मोदी सरकार झूठ का दूसरा नाम बन चुकी है।

मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए अरुण शौरी ने कहा कि नौकरियां पैदा करने और विकास करने जैसे कई वादों को पूरा करने में ये विफल रही है।

शौरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें नेताओं की सूरत पर नहीं जाना चाहिए बल्कि ये देखना चाहिए कि वो जनता के हित में काम करेगा या नहीं, उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी के मामले में चूक कर दी वो जनता के भले के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ की राजनीति करते हैं।

शौरी ने शीतकालीन सत्र देर से शुरु करने की भी निंदा की आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी नेता ने ही अपनी पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाए हो इससे पहले भी वो आर्थिक नीति को लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।

 

 

Tags:    

Similar News