हमले का जवाब देने के लिए तैयार रहें सैनिक: अरुण जेटली
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने एलओसी और आईबी पार से किसी भी हमले का जवाब देने के लिए सैनिकों को तैयार रहने का आहवान किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-18 10:59 GMT
श्रीनगर। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार से किसी भी हमले का जवाब देने के लिए सैनिकों को तैयार रहने का आहवान किया और उन्होंने राष्ट्रीय अखंडता के लिए इन चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना कर रहे प्रत्येक सैनिक की वीरता,त्याग और देशभक्ति की सराहना की।
जेटली ने कल रात यहां सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूरे देश को सैनिकों पर नाज है। बैठक में मौजूद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री को एलओसी और आईबी की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पुंछ जिले में एलओसी पर दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता किये जाने के बाद पाकिस्तान सैनिक एलओसी और आईबी पर आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे है।