कल्पना की दुनिया रचता है अभिनेता : डॉ. चौबे

छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित युवा रंगकर्मी कार्यशाला में पधारे रंगकर्मी डॉ. योगेंद्र चौबे युवाओं को अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं.....;

Update: 2017-06-08 17:18 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित युवा रंगकर्मी कार्यशाला में पधारे रंगकर्मी डॉ. योगेंद्र चौबे युवाओं को अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉक्टर योगेंद्र चौबे कहते हैं कि गायक तानपुरा के साथ अपना रियाज करते हैं, नृत्य करने वाले कलाकार भी अपना रियाज करते हैं, तबला बजाने वाला अपने तबले के साथ रियाज़ करता है, लेकिन रंगमंच का अभिनेता हर समय, हर जगह रियाज कर सकता है। उन्होंने बर्टोल्ट ब्रेख्त की कविता अभिनेता तुम दक्ष बनो अवलोकन में का उदाहरण देकर अभिनेताओं को अवलोकन करने की बात करते हुए कहा कि एक अभिनेता को किस प्रकार अवलोकन करना होता है।
,

और जिन चीजों का अवलोकन करता है उसको मंच पर कितने अच्छे से प्रस्तुत कर सकता है।
साथ ही हारमोनियम के साथ स्वर का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में किसी से भी बात करने का तरीका अलग होता है, जब हम अपने पिता से बात करते हैं तो अलग तरीका होता है, अपने मित्र के साथ बात कर रहे होते हैं उसका भी तरीका अलग होता है, बस इन्हीं सब बातों का ध्यान अभिनेता को मंच पर रखना होता है ताकि यह कहो कि एक चरित्र जिस दूसरे चरित्र से बात कर रहा है वह कौन है। मूलत: रायगढ़ के निवासी डॉ योगेंद्र चौबे एनएसडी से छत्तीसगढ़ के पहले स्नातक है आपने थियेटर टेक्निक एवं परिकल्पना में विशेषज्ञता हासिल की है। वर्तमान में युवा रंग निर्देशक के रूप में देश भर में चर्चित हैं। 

अध्ययन, अध्यापन, अभिनय निर्देशन और लेखन में सक्रिय। रंगमंच पर आधारित उनकी पुस्तक रंगमंच परम्परा और प्रयोग चर्चित है। उन्होंने फिल्म गांजे की कली का निर्देशन भी किया है। समय-समय पर देश के प्रमुख रंग समारोह में सक्रिय भागीदारी करते हैं। श्री चौबे संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के विशेषज्ञ समिति के सदस्य, भारत रंग महोत्सव, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय चयन समिति, सीसीआरटी, एससी जेड सीसी, एमपी एसडी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, सागर विश्वविद्यालय, जयपुर विश्वविद्यालय जैसे अनेकों संस्थाओं के सदस्य व अतिथि विशेषज्ञ आदि भी है। वर्तमान में राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में रंगमंच विभाग में एसो प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष हैं।
 

Tags:    

Similar News