अनुच्छेद 370 कश्मीरियों के प्रति देश की वचनबद्धता: महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के ‘विशेष दर्जे’ की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है सलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 00:33 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के ‘विशेष दर्जे’ की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए।
कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार की प्रमुख सुश्री महबूबा का यह बयान उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35(ए) पर सुनवायी दो महीने स्थगित होने के चार दिन बाद आया है।
सुश्री महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, “अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए।