हज यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू : कौसर जहां

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन कौसर जहां ने मंगलवार को कहा कि हज 2026 के लिए पंजीकरण की तारीखों का ऐलान हो चुका है;

Update: 2025-07-09 03:49 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन कौसर जहां ने मंगलवार को कहा कि हज 2026 के लिए पंजीकरण की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यह पंजीकरण सात जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा। जो लोग भी हज यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक हैं, वो ध्यानपूर्वक सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और हज यात्रा के लिए पंजीकरण कराएं।

उन्होंने कहा कि हज यात्रा के लिए पंजीकरण कराने से पहले आपको यह बात ध्यान रखना होगा कि आपके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए। इसके अलावा, जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें समय-समय पर पूरा कराएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सभी हज यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा दिलाने के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। अगर किसी को पंजीकरण कराने में कोई समस्या आ रही हो, तो वो हमारे दिल्ली स्थित हज कमेटी के कार्यालय में आए, वहां मौजूदा कर्मचारी आपकी पूरी सहायता करेंगे।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से ड्रॉ की प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी। 31 जुलाई तक आप पंजीकरण कर सकते हैं। अभी तक कोटा को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। इसे लेकर जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक होगी। जिसमें इस बारे में फैसला किया जाएगा। बैठक में जो भी होगा, अच्छा ही होगा।

कौसर जहां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमेशा से ही हज यात्रियों की सुविधा के लिए कई बड़े प्रयास किए गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हज यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो। इस दिशा में अब तक कई कदम उठाए गए हैं और आगे भी उठाए जाएंगे।

बता दें कि हज यात्रा इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य है, जो हर सक्षम मुस्लिम को अपने जीवन में कम से कम एक बार करना अनिवार्य है। यह यात्रा सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहरों में की जाती है। हज का उद्देश्य अल्लाह के प्रति समर्पण, एकता, और भाईचारे को बढ़ावा देना है।

Tags:    

Similar News