रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चितराव गांव में एक रोजगार सहायक को पंद्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-09-26 18:42 GMT

शहडोल। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चितराव गांव में एक रोजगार सहायक को पंद्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में सुबह एक रोजगार सहायक प्रदीप गुप्ता को यह रिश्वत लेते पकडा गया।
आरोपी ने चितराव के रामानन्द से कर्मकार मण्डल योजना का नया कार्ड बनवाने के लिए दो हजार की रिश्वत मांगी थी,

जिसके बाद मामला पंद्रह सौ रुपए में तय हुआ था।

रामानन्द रिश्वत लेकर सुबह रोजगार सहायक प्रदीप गुप्ता को देने पहुंचा, तभी लोकायुक्त ने आरोपी को धर दबोचा।
लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News