तिरंगे का अपमान करने वाला युवक गिरफ्तार
गुजरात में सूरत जिले के बारडोली शहर में पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है;
बारडोली। गुजरात में सूरत जिले के बारडोली शहर में पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
शहर के आशियाना नगर निवासी निजाम पठान नाम के इस युवक ने हाल में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली थी जिसमें एक व्यक्ति को जूते पहने हुए तिरंगे पर खडा दिखाया गया था।
बारडोली के प्रभारी पुलिस अधिकारी जयेश एन पंचाल ने आज बताया कि उसे कल शाम पकडा गया तथा उसका कहना है कि उसने ‘मस्ती’ की नीयत से ऐसा किया।
श्री पंचाल ने बताया कि यह तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। कक्षा नौ तक पढा निजाम एक स्थानीय मोटर गैराज में काम करता है।
उसे प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा 2 के तहत पकडा गया है जिसमें सजा के तौर पर दंड अथवा तीन साल तक की कैद अथवा दोनो का प्रावधान है।
उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।