लिफ्ट लेने के बहाने लूटने वाली महिला गिरफ्तार

लिफ्ट लेने के बहाने चालक और कार को लूटने वाली महिला, उसके तीन साथियों को सूरजकुंड पुलिस ने रविवार रात जाल बिछा कर पकड़ा;

Update: 2017-07-11 17:00 GMT

फरीदाबाद। लिफ्ट लेने के बहाने चालक और कार को लूटने वाली महिला, उसके तीन साथियों को सूरजकुंड पुलिस ने रविवार रात जाल बिछा कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी आशीश उर्फ अन्नू, विशाल उर्फ पोल, आशू उर्फ विशाल और आरती निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली दीपक पंडित गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने इनसे दो पिस्टल, एक चाकू सहित सात कारतूस बरामद किए हैं। 

डीसीपी एनआईटी आस्था मोदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक पंडित गिरोह के बदमाश अपनी एक महिला साथी के साथ सूरजकुंड शूटिंग रेंज रोड के पहाड़ी इलाके में आते जाते कार सवारों को लिफ्ट लेने के बहाने रोक कर लूट लेते हैं। एसएचओ सूरजकुंड निरीक्षक पंकज कुमार ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इसके तहत एएसआई ब्रह्मïप्रकाश को सादे कपड़ों में अपनी कार से उधर से गुजरेंगे और उनके पीछे कुछ दूरी बना कर एसएचओ खुद अपनी टीम के साथ रहेंगे। योजना के मुताबिक एएसआई ब्रह्मïप्रकाश सादे कपड़ों में निजी कार लेकर सूरजकुंड शूटिंग रेंज इलाके में गए।

रास्ते में एक महिला ने उनसे लिफ्ट मांंगी। उन्होंने कार रोकी और महिला के इशारा करने पर शीशा नीचे किया। आरोप है कि शीशा नीचे करते ही महिला ने दरवाजे का सेंट्रल लॉक खोल दिया, इतनी ही देर में तीन युवक आ गए।

इनमें दो के पास पिस्तौल और एक के पास चाकू था। एक युवक ने ब्रह्मï प्रकाश की गर्दन पर पिस्टल रख कर बाहर निकलने और जो कुछ है सब हवाले करने को कहते हुए गोली मारने की धमकी दी। बदमाश कार लेकर भागने की फिराक मेंं थे कि पीछे से एसएचओ अपनी टीम लेकर पहुंच गए।

चारों को घेर कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आशीष उर्फ अन्नू, विशाल उर्फ पोल, आशू उर्फ विशाल और आरती को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। एक सदस्य को रिमांड पर लेकर अन्य को जेल भेज दिया गया। 

 

Tags:    

Similar News