तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
बिहार में मुंगेर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आज तीन अपराधियों को हथियार और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-06 12:57 GMT
मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आज तीन अपराधियों को हथियार और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा.गौरव मंगला ने यहां बताया कि तीन अपराधियों को चार देसी पिस्तौल, चार कारतूस, आठ हजार चार सौ रूपये , तीन एटीएमकार्ड, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और एक पुलिस आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष कुमार यादव, अरमान खान और सौरव कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।