दुमका में जाली नोट के साथ अधिवक्ता गिरफ्तार
झारखंड के दुमका जिले में नगर थाना क्षेत्र के आउटडोर स्टेडियम के निकअ पुलिस ने आज छापेमारी कर दो लाख 21 हजार रुपये जाली नोट के साथ एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया;
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में नगर थाना क्षेत्र के आउटडोर स्टेडियम के निकअ पुलिस ने आज छापेमारी कर दो लाख 21 हजार रुपये जाली नोट के साथ एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पूज्य प्रकाश ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शिवसुंदर रोड निवासी अधिवक्ता प्रशांत कुमार द्वारा 40 फीसदी कमीशन पर जाली नोटों का कारोबार करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाली नोटों के साथ आउटंडोर स्टेडियम के निकट से प्रशांत को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अधिवक्ता के पास से दो लाख 21 हजार रुपये का जाली नोट बरामद किये। इसमें दो हजार के 35, पांच सौ के 41 और पुराने पांच सौ रुपये के 262 तथा दो सौ रुपये के कई जाली नोट शामिल है।
श्री प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अधिवक्ता ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मो.शकील और मो.बाबू के साथ मिलकर पिछले करीब छह-सात महीने से चोरी-छुपे जाली नोटों का कारोबार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जाली नोटो के कारोबार में संलिप्त गिरफ्तार अधिवक्ता के विरूद्ध दुमका नगर थाने में भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जाली नोटों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।