मुरैना जिले में एक बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे में किसी बड़ी वारदात करने की मंशा से घूम रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने आज स्थानीय बिजलीघर इलाके से गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-05 17:54 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे में किसी बड़ी वारदात करने की मंशा से घूम रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने आज स्थानीय बिजलीघर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सूचना के आधार पर बंटी उर्फ़ सुनील तिवारी को गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से एक पिस्टल और पांच कारतूस भी जप्त किए गए हैं। आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि वह किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस ने अारोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।