शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
बिहार में बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना के समीप से पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 12:41 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना के समीप से पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा नम्बर के आलू लदे ट्रक में बोरो के नीचे भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखा गया। इसी आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर फुलवरिया थाना के निकट पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली।
इस दौरान ट्रक से 424 कार्टन में 10531 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी जो हरियाणा निर्मित है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि ट्रक को रोकते ही उस सवार शराब तस्कर फरार हो गये लेकिन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक कर्मवीर कश्यप हरियाणा के भिवानी जिले के खरकला गांव का रहने वाला है जिससे पूछताछ की जा रही है।