आगरा मुठभेड़ में  इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आगरा के डौंकी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में इनामी समेत दो बदमाश घायल हो गये

Update: 2018-08-06 12:16 GMT

आगरा  । उत्तर प्रदेश में आगरा के डौंकी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में इनामी समेत दो बदमाश घायल हो गये ,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर शाम सूचना पर पुलिस हिंगोट खेरिया के पास लखनऊ-एक्सप्रेस-वे सर्विस मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिर देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे ।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश उदयभान निषाद और उसका साथी डोरीलाल घायल हो गया । दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उदयभान का भाई 25 हजार रुपये का इनामी भगवान सिंह भागने में सफल रहा । मुठभेड़ के दौरान दीपू नामक कांस्टेबल गिरने से चोटिल हो गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है । उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गये हैं । पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News