आईएसआईएस में भर्ती करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चेन्नई में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए भर्ती करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके आज उसके एक सदस्य अंसार मीरान को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-02-13 01:33 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चेन्नई में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए भर्ती करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके आज उसके एक सदस्य अंसार मीरान को गिरफ्तार किया।

एनआईए ने बताया कि अंसार को एनआईए की पोनमल्ले स्थित विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

वह देश के युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती होने का लालच देता था और यही से सीरिया के लिए फंड भी इकट्ठा करता था।
एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

एनआईए को जानकारी मिली थी कि चेन्‍नई से कुछ लोग आईएसआईएस के लिए भर्तियां कर रहे हैं। यह गिरोह भोलेभाले लोगों के साथ पहले बैठकें करता था और उन्‍हें लालच देकर उन्‍हें सीरिया भेजने का इंतजाम करता था। गिरोह आईएसआईएस की फंडिंग का काम भी देखता था।

पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी भारतीय मूल का सिंगापुरी नागरिक हाजा फखरूद्दीन जनवरी 2014 में अपने परिवार के साथ सीरिया में आईएसआईएस में शामिल हो गया था। वह इससे पहले दो बार भारत आया और अंसार मीरान के साथ कई गोपनीय मुलाकातें की। वह संगठन में अधिक से अधिक लोगों की भर्ती के लिए प्रयास कर रहा था और अंसार ने उसकी मदद की।

Full View

Tags:    

Similar News