अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

 उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को धर दबोचा गया हालांकि उसका साथी भागने में सफल रहा;

Update: 2018-05-07 14:32 GMT

अलीगढ़।  उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को धर दबोचा गया हालांकि उसका साथी भागने में सफल रहा ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आज यहां बताया कि हरदुआगंज इलाके में कल रात सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे । इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिससे एक बदमाश घायल हो गया ,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश ताहिर (40) शेरगढ़ इलाके का रहने वाला है । उसके कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं । बदमाश के खिलाफ करीब 38 मामले दर्ज हैं । पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News