ऑटो सवार महिला व युवक से लूट का आरोपी गिरफ्तार

ऑटो सवार महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है;

Update: 2017-07-11 16:35 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। ऑटो सवार महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है, पुलिस के मुताबिक पिछले तीन जून को देवला व तिलपता के बीच ऑटो सवार यात्रियों से चार बदमाशों ने लूटपाट की थी

। दादरी निवासी महिला चमन ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि बदमाश उसके आभूषण, नकदी व मोबाइल फोन लूट ले गए।

इसके अलावा एक अन्य सवारी से भी बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना की टीम ने इस मामले में दादरी निवासी नीरज को गिर तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला से लूटा गया फोन भी बरामद किया है। 

नीरज ने बताया कि उसने अपने साथी मनीष व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की है। पुलिस मनीष के घर पहुंची तो पता चला कि वह अपने साथियों के साथ कांवड़ लेने गया हुआ है।

Tags:    

Similar News