आबकारी घोटाले में शराब व्यवसायी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कथित 40 करोड़ के आबकारी घोटाले के आरोप में फरार आरोपियों की तलाश के लिये गठित विशेष जांच दल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए हैदराबाद से एक शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया हैं;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने कथित 40 करोड़ के आबकारी घोटाले के आरोप में फरार आरोपियों की तलाश के लिये गठित विशेष जांच दल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए हैदराबाद से एक शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि की गत दिनों इंदौर के आबकारी विभाग ने बैंक चालान में हेरफेर कर इंदौर के 14 लाइसेंसी शराब विक्रताओं द्वारा शासकीय राजस्व को हानि पहुचाने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में 14 शराब व्यवसायियों सहित कुल 16 को आरोपी बनाया गया हैं।
सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में पुलिस दल ने फरार आरोपी असप्रीत लुबाना को गिरफ्तार किया है। असप्रीत पर इंदौर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस असप्रीत से पूछताछ कर रही हैं।