शराब के नशे में 80 हजार लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

राजस्थान में अलवर जिले के खेडली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 80 हजार रूपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-07-12 09:16 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेडली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 80 हजार रूपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सज्जन कुमार के अनुसार अस्सी हजार की लूट की सूचना मिलने पर पुलिस लूट स्थल पहुंची।जहाँ लूट की सूचना देने वाले से लूट की जानकारी लेना चाही लेकिन वह शराब के नशे में अकबक बोलने लगा, सख्त पूछताछ करने पर झूठी सूचना देने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

इधर मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार झूठ की सूचना देने वाले के पास दिन में मात्र देशी शराब का क्वाटर खरीदने के लिए ही पैसे थे, उन पैसे से भी उसने शराब पी ली थी।

Full View

Tags:    

Similar News