सतना में गांजा के साथ एक यात्री गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर आज एक यात्री को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-02 18:59 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर आज एक यात्री को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वह एक पैसेंजर ट्रेन से गांजा लेकर आ रहा था।
रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन से गांजा लेकर उतरे रामकरण प्रजापति को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पकड़ लिया।
तलाशी में उसके कब्जे से 11 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी से रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है।