रिश्वत लेते वकील गिरफ्तार

पंजाब के सतर्कता विभाग ने तहसील काम्पलैक्स बरेटा जिला मानसा में कार्य कर रहे वकील सुरेश कुमार को नायब तहसीलदार और उसके रीडर की तरफ से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया;

Update: 2017-06-30 17:00 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के सतर्कता विभाग ने तहसील काम्पलैक्स बरेटा जिला मानसा में कार्य कर रहे वकील सुरेश कुमार को नायब तहसीलदार और उसके रीडर की तरफ से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि वकील सुरेश कुमार को गुरतेज सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह बरेटा में तैनात नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे।

रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने की एवज में उनसे रिश्वत की मांग की गई थी।

ब्यूरो प्रवक्ता के अनुसार शिकायत की पड़ताल के बाद उक्त वकील को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में सात हजार रुपये सहित पकड़ा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि नायब तहसीलदार रमेश कुमार और रीडर जसपाल सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News