पितृपक्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के हो पुख्ता इंतजाम : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृपक्ष मेले को राज्य की प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया और कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहुलियत के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए;
गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृपक्ष मेले को राज्य की प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया और कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहुलियत के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
श्री कुमार ने गया समाहरणालय में पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि यह मेला बिहार की प्रतिष्ठा का प्रश्न है इसलिये श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहुलियत के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि फलगू नदी में जो शहर के नाले का गंदा पानी गिर रहा है, उसे साफ कर सिंचाई के काम में इस्तेमाल करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के क्रम में सीता कुंड से विष्णुपद मंदिर तक फलगू नदी के ऊपर बनने वाले लक्ष्मण झूला के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि बिना पलर के लक्ष्मण झूला बनाने में मुश्किलें आ रही हैं तो फुट ओवरब्रिज के संबंध में विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले में दूसरे राज्य एवं देश से काफी संख्या में लोग आते हैं, उनकी सुरक्षा के प्रति सर्तक रहने की आवश्यकता है ताकि उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो।