सेना ने पीओके के नागरिक को वापस भेजा
भारतीय सीमा में भूलवश घुस जाने के मामले में गत 22 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को सेना ने आज वापस भेज दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-26 03:45 GMT
जम्मू। भारतीय सीमा में भूलवश घुस जाने के मामले में गत 22 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को सेना ने आज वापस भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीओके में कांडी नाकायल निवासी मोहम्मद आरिफ के पुत्र मोहम्मद जाहिद को चक्कन -दा-बाग क्राॅसिंग के समीप पाकिस्तानी सैनिकों के सुपुर्द कर दिया गया। जाहिद को वापस भेजे जाने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कुछ तोहफे भी दिये गए। इस मौके पर उसके परिजन भी मौजूद थे।