संसद कहे तो सेना पीओके में कार्रवाई के लिए तैयार: जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि यदि संसद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को देश में शामिल करने का आदेश देती है तो सेना कार्रवाई करने के लिए तैयार है।;

Update: 2020-01-11 18:19 GMT

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि यदि संसद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को देश में शामिल करने का आदेश देती है तो सेना कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

जनरल नरवणे ने आज यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, “ संसद ने कई वर्षों पहले एक प्रस्ताव पारित किया था कि समूचा तत्कालीन जम्मू और कश्मीर हमारा हिस्सा है। अगर संसद चाहती है कि यह इलाका हमारा हो तो आदेश मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। ”

उल्लेखनीय है कि संसद ने 1990 के दशक में सर्वसम्मित से एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहित समूचा जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समय-समय पर कहते रहे हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और अब सरकार का अगला कदम इसे देश के नक्शे में मिलाना है। पाकिस्तान की ओर से भी इस बारे में कई बार आशंका व्यक्त की गयी है कि मोदी सरकार उसके कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाना चाहती है।

जनरल नरवणे से यह भी पूछा गया था कि क्या उन्हें सरकार की ओर से पीओके पर कार्रवाई के बारे में कोई आदेश मिला है हालाकि उन्होंने इस बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा।

 

Full View

Tags:    

Similar News