सिरसा के डेरा आश्रम में पहुंची सेना
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद आज सेना ने सीरसा के डेरा मुख्याले पर कब्जा किया है। अर्धसैनीकों और सुरक्षाबल मुख्याले पर मौजूद है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-26 11:50 GMT
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद आज सेना ने सीरसा के डेरा मुख्याले पर कब्जा किया है। अर्धसैनीकों और सुरक्षाबल मुख्याले पर मौजूद है। हालातों को देखते हुए आश्रम को खाली कराया गया है और अभी भी हज़ारों की सख्या में राम रहीम के समर्थक आश्रम में मौजूद है।
आपको बता दे की पंचकुला के हालातों को देखते हुए आज दिल्ली के 11 जिलों में 144 धारा लग दी गई है। फरीदाबाद और बल्लबगढ़ में बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है ।