कश्मीर के बांदीपुरा में आंतकवादियों की घेराबंदी करके सेना ने शुरू किया तलाशी अभियान

 उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के जंगलों में आंतकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद आज सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया;

Update: 2018-08-31 15:23 GMT

श्रीनगर।  उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के जंगलों में आंतकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद आज सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपुरा के चनादजन के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। 

उन्होंने बताया कि जंगल से गोलियाें की आवाज सुनायी दी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पूरे जंगली इलाके की घेराबंदी की गयी और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 

हाल ही में बांदीपुरा जिले में हाजिन इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया था।

 

Tags:    

Similar News