भूटान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत 

भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर आज भूटान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। 

Update: 2019-09-27 18:29 GMT

नई दिल्ली ।   भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर के आज भूटान के योनफुल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने कहा कि यह घटना करीब दोपहर बाद एक बजे हुई। हेलीकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से उड़ान भरी थी और योनफुल्ला की तरफ बढ़ रहा था। इसमें दो पायलट सवार थे।

सूत्रों के अनुसार, मृतक पायलटों में एक रॉयल भूटान आर्मी का कैप्टन व आर्मी एविएशन कॉर्प का एक लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल है।

योनफुल्ला से तत्काल बचाव व तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मलबा का पता चला।

सेना के अधिकारी ने कहा, "हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजे के बाद रेडियो व विजुअल संपर्क से बाहर चला गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।"

भारतीय वायु सेना व सेना के हेलीकॉप्टरों ने मलबे का पता लगाने के लिए तलाशी व बचाव अभियान शुरू किया है।

Full View

Tags:    

Similar News