सेना ने असम में बाढ़ में फंसे 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
सेना ने असम के नलबाड़ी जिले के एक गांव में अचानक आई बाढ़ में फंसे बच्चों और महिलाओं समेत करीब 150 लागों को मंगलवार रात सुरक्षित बाहर निकाला;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 00:41 GMT
गुवाहाटी। सेना ने असम के नलबाड़ी जिले के एक गांव में अचानक आई बाढ़ में फंसे बच्चों और महिलाओं समेत करीब 150 लागों को मंगलवार रात सुरक्षित बाहर निकाला। .
क्षेत्र में लगातार बारिश होने से पगलादिया नदी में जल का स्तर बढ़ गया जिसके बाद मंगलवार को नलबाड़ी के बलीतारा गांव में अचानक बाढ़ आ गई।
बाढ़ आने के बाद भारतीय सेना के एक उच्च प्रशिक्षित बाढ़ राहत दल ने गांव पहुंचकर मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभियान चलाया।
सेना ने भारी बारिश के बीच बाढ़ में फंसे 60 महिलाओं और बच्चों समेत 150 लोगों को कड़ी मशक्कत कर क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों के इस प्रयास की बहुत सराहना की है। राज्य में बाढ़ से अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।